डिस्ट्रिक्ट जेल में तीन गुना ज्यादा है बंदियों की संख्या, डिस्ट्रिक्ट जज,डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण
,हापुड़।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मलखान
सिंह,जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जिला कारागार डासना
गाजियाबाद में जनपद हापुड़ के निरुद्ध बंदियों की सामान्य दशा की देख-रेख
हेतु त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
जेल अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि जिला कारागार, डासना
गाजियाबाद में बंदियों को रखने की क्षमता 1750 की है,जबकि बंदियों की
संख्या क्षमता से लगभग तीन गुना अधिक है। निरीक्षण दौरान कारागार परिसर
में स्वच्छता तथा भोजन व पानी के संबंध में समुचित व्यवस्था पायी गयी।
उन्होंने बताया कि बंदियों की उनके परिवार से मिलाई नियमित रुप से
कराई जा रही है। जिला कारागार में स्थापित पी0सी0ओ0 के माध्यम से बंदियों
की वार्ता उनके परिवारीजनों से कराई जाती है। इसके अतिरिक्त ऐसे बंदी
जिनके परिजन भी जेल में निरुद्ध है,उनकी मिलाई की व्यवस्था रविवार के दिन
जेल प्रशासन द्वारा की जाती है।
जेलर कुलदीप भदौरिया द्वारा बताया गया कि बंदियों से पृथक-पृथक
पाली में काम लिया जाता है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा बंदियों हेतु बनाये गये
भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी,तो गुणवत्ता सामान्य पाई गयी। भोजन
तैयार करने में पूर्णता सफाई बरती जा रही थी। तदोपरांत जेल चिकित्सालय का
निरीक्षण किया गया। जेलर द्वारा बताया गया कि टी0वी0 एवं एड्स जैसे
बीमारियों से ग्रसित बंदियों के लिये बनी अलग अलग बैरकों रखा गया।
निरीक्षण दौरान अधोहस्ताक्षरी द्वारा समस्त बंदियों से किसी भी
प्रकार की समस्या होने के संबन्ध में पूछा गया तो उनके द्वारा किसी भी
प्रकार की समस्या न होना बताया गया। इसी दौरान लीगल एड क्लीनिक व
कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया गया।
जेल अधीक्षक,जिला कारागार, गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि इच्छुक
बंदियों को कम्प्यूटर आदि की क्लास दी जाती है।
इस अवसर पर विकास कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़,सोनाली
रतना अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़,जेलर कुलदीप भदौरिया,जेल
अधीक्षक आलोक कुमार,डिप्टी जेलर विजय गौतम आदि उपस्थित रहें।