ग्राम पंचायतों में घर घर पहुंचा स्वच्छता का संदेश लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ।

ग्राम पंचायतों में घर घर पहुंचा स्वच्छता का संदेश लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ।

हापुड़

हापुड़ स्वच्छता ही सेवा कार्य क्रम के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायतों में स्वच्छता रैली निकाली गई, लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, साफ सफाई का अभियान श्रमदान और ग्राम पंचायतों के संसाधनों से चलाया गया। भटियाना, अयाद नगर, उत्तरी, डहाना , पीपलेहड, भोवापुर मस्तान नगर में स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों ने भाग लिया।

 

 

job require
job require
Exit mobile version