दंपती घर में अकेले रहना चाहते हैं उनकी ये बात ना स्वीकार करने पर दी मरने की धमकी
लोनी। डीएलएफ रॉयल गार्डन कॉलोनी में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक दंपती ने अपने बुजुर्ग माता-पिता को बाहर निकाला और खुद को फ्लैट में बंद कर लिया। दंपती ने बिस्तर पर तीन सिलेंडर, हाथ में चाकू और पंखे पर रस्सी बांध रखी थी। करीब चार घंटे बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपत्ति फ्लैट में अकेले रहना चाहते थे और परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं रखना चाहते थे. देर रात तक दंपति से पुलिस की पूछताछ जारी थी.
फ्लैट में राहुल अपनी मां, पिता, छोटे भाई, बहन और पत्नी डिंपल के साथ रहता है। बताया जाता है कि वह नशे का आदी था। सोमवार को राहुल और डिंपल ने माता-पिता को फ्लैट से बाहर निकाल दिया। भाई-बहन भी बाहर थे. इसके बाद उन्होंने तीन सिलेंडर अपने बिस्तर पर रख दिए। माता-पिता दरवाजा खोलने के लिए कहने लगे, लेकिन दंपती दरवाजा नहीं खोल रहे थे। कुछ लोगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की तो दंपती ने सिलेंडर में आग लगाने की धमकी दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जोड़े को समझाने की कोशिश की लेकिन जोड़ा नहीं माना और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. इसके बाद पुलिस टीम फ्लैट की चौथी मंजिल पर पहुंची. यहां से पुलिसकर्मी रस्सी के सहारे नीचे दंपत्ति के फ्लैट तक पहुंचे। शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिसकर्मी किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। अंदर घुसते ही राहुल ने खुद पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। एसीपी विवेक सिंह ने बताया कि मामले में दोनों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी दंपत्ति फ्लैट में रहना चाहते थे. वह परिवार के अन्य सदस्यों को यहां नहीं रहने देना चाहता था.