बीएसए कार्यालय में विजिलेंस विभाग की टीम ने की छापेमारी, बाबू सहित दो को पकड़ा

बीएसए कार्यालय में विजिलेंस विभाग की टीम ने की छापेमारी, बाबू सहित दो को रंगेहाथ पकड़ा

हापुड़। एक स्कूल के नवीनीकरण के मामले की शिकायत को लेकर मंगलवार को मेरठ की एंटी करप्शन टीम की विजीलेंस ने बीएसए कार्यालय में छापेमारी कर एक बाबू सहित दो लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के चित्तौली स्थित जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात बाबू दीपेन्द्र व निखिल के विरुद्ध एक स्कूल के नवीनीकरण के संबंध में
सुकुमार ने मेरठ स्थित एंटी करप्शन विभाग में 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।

मंगलवार को अचानक एंटी करप्शन टीम ने बीएसए कार्यालय में छापेमारी कर दोनों लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में बीएसए रितु तोमर से वार्ता करने की कोशिश की, परन्तु उनसे सम्पर्क नहीं हो सका ।

Exit mobile version