तेज रफ्तार बाईक में नीलगाय ने मारी टक्कर, बाईक सवार युवक की मौत

तेज रफ्तार बाईक में नीलगाय ने मारी टक्कर, बाईक सवार युवक की मौत

हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार बाईक में नीलगाय ने टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के
ग्राम अल्लाबक्शपुर उर्फ बागड़पुर निवासी विक्रांत सोमवार सुबह अपनी बाईक से हापुड़ जा रहा था, तभी बाबूगढ़ क्षेत्र के अल्लीपुर नहर के किनारे नीलगाय से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक मिट्टी के ढेर से टकराकर करीब 50 फीट तक फिसल और बाइकसवार युवक की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गया शव को पोस्टमार्टम को भिजवाकर जांच शुरू कर दी

पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर है।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में नीलगाय से टक्कर के कारण बाइक के अनियंत्रित होने की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version