भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने की सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले की निंदा ,आतंकी हमलों का चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा – भूपेन्द्र चौधरी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने की सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले की निंदा ,आतंकी हमलों का चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा – भूपेन्द्र चौधरी

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। आतंकी हमलों का चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल वक्फ कानून को लेकर जनता में गलतफहमी फैला रहे हैं। चौधरी ने बताया कि सरकार ने वक्फ संपत्तियों के संरक्षण व उपयोग के लिए यह कानून बनाया गया है।उन्होंने जनता से विपक्ष के झूठे प्रचार से बचने की अपील की।

Exit mobile version