संदिग्ध परिस्थितियों में युवक व छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आंशका

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक व छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आंशका
हापुड़। थाना गढ़ क्षेत्र में एक युवक व नाबालिग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की आंशका व्यक्त करते हुए शवों को पीएम को भेज दिया।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्याना रेलवे फाटक के पास शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे रेलवे ट्रैक पर एक 14 वर्षीय छात्रा और 22 वर्षीय युवक के शव मिले। मृतक युवक की पहचान थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के कतिरा जाफराबाद निवासी दीपांशु के रूप में हुई है। किशोरी कक्षा 8 की छात्रा थी और गांव के जूनियर स्कूल में पढ़ती थी। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।
स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, किशोरी की मां विधवा है। कुछ दिन पहले उन्होंने बेटी को अपने जेठ के यहां रहने भेजा था। किशोरी होली के अवसर पर घर वापस आई थी।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।