ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

अभियान में 305 ई-रिक्शा की सीज,1895 के काटे गये चालान:चौबे

अभियान में 305 ई-रिक्शा की सीज,1895 के काटे गये चालान:चौबे

-42 लाख 88 हजार का जुर्माना व 32 लाख 46 हजार का टैक्स वसूल किया

,हापुड़ ।

परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में गत एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाये अभियान में 305 ई-रिक्शा सीज,1895 का चालान काटकर 42 लाख 88 हजार का जुर्माना व 32 लाख 46 हजार का टैक्स वसूल किया गया। साथ ही वाहन चालकों से अपील की,कि वह प्रपत्र पूर्ण कर व टैक्स जमा कर वाहन का संचालन करें।

शासन से निर्देश मिलने के बाद से गत एक अप्रैल से 30 अप्रैल अवैध ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप अभियान चलाया गया। अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चंद चौबे,यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय और यातायात निरीक्षक छवि राम ने अवैध ई-रिक्शा व ऑटो को सीज करने व चालान काटने की कार्यवाही की।

एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने बताया कि

गत एक अप्रैल 30 अप्रैल तक चलाये गये अभियान में

305 ई-रिक्शा सीज,1895 का चालान काटकर 42 लाख 88 हजार का जुर्माना व 32 लाख 46 हजार का टैक्स वसूल किया गया। अवैध ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

उन्होंने चालकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने वाहनों के प्रपत्रों को ठीक करा व टैक्स जमा कर वाहन का संचालन करें।

Shri Radha Krishna Public Inter College

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page