जयेष्ठ माह में हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

जयेष्ठ माह के पहले मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
स्थान: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, कलेक्टर गंज
हापुड़। जयेष्ठ माह के पहले मंगलवार को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, कलेक्टर गंज में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए एकत्र होने लगी। भक्तों ने श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाया, तेल-तिलक किया और विशेष प्रसाद अर्पित किया।
जयेष्ठ माह और मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी की उपासना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने व्रत रखकर मंदिर में विशेष आरती में भाग लिया। भक्तों के लिए जल सेवा, प्रसाद वितरण और दर्शन की सुव्यवस्थित कतारें लगाई गई थीं।
मंदिर प्रांगण में सुबह से देर रात तक “जय श्री राम” और “बजरंग बली की जय” के नारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से भी भक्तजन इस विशेष दिन पर दर्शन हेतु पहुंचे।