सांसद ने किया चार करोड़ की लागत से निर्माण कार्य का लोकार्पण

हापुड़।
सांसद गढ़-अमरोहा, कुँवर दानिश अली के कर कमलों द्वारा जनपद हापुड़ के गढ़मुखेश्वर विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-3) के अंतर्गत बनी सड़क, पैकेज सं०-UP 7117, लम्बाई 5.725 कि०मी०, लागत 3 करोड़ 92 लाख 15 हज़ार, शाहपुर चौधरी से वाया दौताई अठसैनी हसुपुर मार्ग का लोकार्पण किया गया।
संसद कुँवर दानिश अली ने कहा कि यह मार्ग ग्राम शाहपुर चौधरी से शुरू होकर दौताई, अठसैनी होते हुए ग्राम हसूपुर तक 5.725 कि०मी० लम्बाई में एवं 3.750 मी0 चौड़ाई में उच्चीकृत किया गया है। मार्ग पर पड़ने वाली आबादी भाग में इंटरलॉकिंग टाईल्स लगायी गयी है। यातायात के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा आदि की जानकारी के दृष्टिगत मार्ग पर जनसूचना बोर्ड, आबादी बोर्ड, चेतावनी बोर्ड इत्यादि लगाये गये है। इस मार्ग के उच्चीकरण होने के उपरान्त मार्ग पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पड़ने वाले ग्राम शाहपुर चौधरी, दौताई, अठसैनी, हसूपुर आदि ग्रामों की जनगणना के अनुसार लगभग 36000 आबादी को इसका लाभ मिल रहा है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रइये विधायक श्री हरेंद्र सिंह तेवतिया ने की।
तत्पश्चात NH 9 से होते हुये ग्राम बदरखा को जानेवाली सडक का निरिक्षण किया साथ ही ग्राम अठसैनी, बदरखा, बियुनी, हिम्मतपुर, राजपुर, कुचेसर चौपला तथा उपेड़ा आदी ग्रामों का दौरा किया।
इस दौरान सांसद कुँवर दानिश अली क्षेत्र में कई जगह चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी तथा उनके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
