सीएम डैसबोर्ड पर योजनाओं के खराब रैंकिंग पर की जायेगी कठोर कार्यवाही-डीएम, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

सीएम डैसबोर्ड पर योजनाओं के खराब रैंकिंग पर की जायेगी कठोर कार्यवाही-डीएम, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

हापुड़
हापुड़। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सीएम डैसबोर्ड पर माह अक्टूबर में सी, डी तथा ई रैंकिंग प्राप्त योजनाओं से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए स्थापित सीएम डैसबोर्ड पर किसी भी विभागीय योजना की रैंकिंग खराब न आने पायें। जिलाधिकारी ने रैंकिंग सी, डी तथा ई रैंकिंग प्राप्त होने वाली योजनाओं के विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए आगामी माह में श्रेणी ए में हर हालत में लाने के निर्देश दिए।
माह अक्टूबर में पशुपालन विभाग की तीन योजनाएं सी श्रेणी, बेसिक शिक्षा की एक योजना सी श्रेणी तथा एक डी श्रेणी में, विद्युत विभाग की एक योजना सी श्रेणी, स्वास्थ्य विभाग की दो योजना सी श्रेणी, पंचायत विभाग की एक योजना सी श्रेणी तथा एक डी श्रेणी, ग्रामीण अभियंत्रण की एक सी श्रेणी तथा एक ई श्रेणी, ग्रामीण विकास की दो ई श्रेणी, पिछड़ा वर्ग कल्याण की एक योजना डी श्रेणी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण की एक योजना डी श्रेणी तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की एक योजना ई श्रेणी प्राप्त हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सी, डी तथा ई श्रेणी प्राप्त होना योजनाआंे के शिथिल क्रियान्वयन को दर्शाता हैं।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की पीएम पोषण स्कीम एवं स्कूल निरीक्षण योजना के सी श्रेणी में आने पर नाराजगी जताते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी से उत्तरदायी अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण करके सीएम डैसबोर्ड पर अच्छी रैंकिंग लाई जा सकती है। पंचायती राज विभाग के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के सी श्रेणी में आने पर डीपीआरओ ने बताया कि टारगेट अधिक होने से योजना सी श्रेणी में आ गई है उन्होंने बताया कि टारगेट रिवाइज के लिए मुख्यालय को पत्र प्रेषित किया जा चुका हैं। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस जनसुनवाई आदि की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण से फीडबैक अच्छा प्राप्त होता है तथा ऐसी शिकायतें जो बार-बार ऑनलाइन पोर्टल पर प्रेषित की जा रही हैं इसमें शिकायतकर्ता को बुला करके विशेष प्रयास से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी शिकायत का गलत निस्तारण किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी, गलत तथा गुणवत्ताहीन निस्तारण गलत फीडबैक देता है। सभी अधिकारीगण योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें। जिससे सीएम डैसबोर्ड पर योजनाओं की रैंकिंग ए श्रेणी में प्राप्त हों।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Exit mobile version