मधुमक्खियों के हमला करने पर मची भगदड़, एक महिला की मौत
मवाना
एक दिल दहला देने वाली घटना ने खजूरी गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया. राजस्थान के बाग में गोगा म्हाड़ी जाने से पहले गांव के बाहरी छोर पर सम्राट मंडप के पास रास्ता (अस्थायी म्हाड़ी) बनाकर पूजा की जाती थी। उसके बाद प्रसाद वितरण किया जा रहा था. तभी पेड़ पर बने छत्ते से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 18 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज किया गया। बुधवार को परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खजूरी निवासी डाॅ. अरुण त्यागी का परिवार राजस्थान के बागड़ स्थित गोगा म्हाड़ी गया हुआ है। प्रस्थान से पूर्व सुबह दस बजे गांव के बाहरी छोर पर स्थित सम्राट मंडप के पास पथ बनाकर गुरु गोरखनाथ की पूजा की गयी. इसके बाद प्रसाद वितरण शुरू किया गया।
ग्रामीण प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। तभी अचानक मंडप परिसर में खड़े पेड़ से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए लोग सड़कों पर लेट गए। कई महिलाओं को मधुमक्खियों ने घेर लिया। उसके कान में मधुमक्खी घुस गई थी. तभी आसपास के लोगों ने धुआं करके मधुमक्खियों को भगाया।
मधुमक्खी के काटने से 60 वर्षीय ललिता त्यागी पत्नी प्रकाश चंद और निर्मला निवासी सिखेड़ा बीमार हो गईं। शाम चार बजे ललिता त्यागी ने स्नान किया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. उसे जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
दो साल का शिवांश, एक साल का कृष्णा, डाॅ. अरुण कुमार, सुमन देवी, अनमोल, अनुभव, प्रशांत, विक्रांत, राखी, हैप्पी भी बेहाल हो गये। सभी को पहले गांव में डॉक्टरों ने दवा दी. इसके बाद कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ जिला मुख्यालय स्थित लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ। अरुण त्यागी ने बताया कि इलाज के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.