-एसपी ने संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केन्द्र व बूथों का किया निरीक्षण

-एसपी ने संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केन्द्र व बूथों का किया निरीक्षण

हापुड़।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ
अधिकारियों के साथ संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों व बूथों का
निरीक्षण किया। साथ ही सिंभावली थाने में धर्म गुरूओं व संभ्रात लोगों के
साथ बैठक कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व टिप्पणी नहीं करने की अपील
की।
आपको बता दें,कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिïगत रखते
हुए शासन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर
तैयारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा
ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ थाना सिंभावली क्षेत्र में स्थित संवेदनशील
व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों व बूथों के साथ-साथ अर्ध सैनिक बल व
पुलिस बल के ठहरने वाले स्थानों का भ्रमण व निरीक्षण कर सम्बंधित
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वहीं आगामी लोकसभा के मद्देनजर जनपद के थाना सिंभावली में पुलिस
अधीक्षक अभिषेक अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
की। जिसमें क्षेत्र के धर्म गुरुओं व संभ्रात लोगों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर
आपत्तिजनक पोस्ट व टिप्पणी नहीं करने एवं आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण
माहौल बनाये रखने की अपील की।

 

Exit mobile version