हापुड़ में हुआ गायन प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

हापुड़ में हुआ गायन प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

हापुड़

एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में यहां गढ़ रोड स्थित एल एन पब्लिक में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सीनियर वर्ग में खुशी,रुद्राक्ष एवं प्राची क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर वर्ग में प्रियांशी, रिदम एवं गर्वित क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं।
स्कूल के सचिव विनय त्यागी ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले के लिए प्रतियोगिता हमेशा मददगार होती हैं।
स्कूल प्रधानाचार्य डा आराधना बाजपेई ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं।आने वाला कल हैं ।
एलायंस क्लब के अध्यक्ष माधव बंसल एवं सचिव डा राजेश्वर सिंह ने कहा कि विश्लेषण करने के लिए दूसरों के साथ प्रतियोगिता एवम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करना बहुत जरूरी है।
संस्था के इंटरनेशनल प्रोग्राम चेयरपर्सन डा अनिल बाजपेई एवं कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा बच्चे ही देश की असली संपत्ति होते हैं। आज के बच्चे कल के युवा हैं । देश की बागडोर इनको ही संभालनी है।बच्चे देश के सुनहरे स्वप्न हैं।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डा राजेश्वर सिंह ने कहा कि अगर आपके पास कोई हुनर है, क्षमता है तो प्रतियोगिता में विजेता बनना सकारात्मक पहलू की ओर बढ़ना होता है।
मल्टीपल चेयरमैन राकेश महेश्वरी एवं विनोद गुप्ता ने कहा निकट भविष्य में एलायंस क्लब सर्वोत्तम के तत्वावधान में एक बड़ा इंटर स्कूल कंप्टीशन आयोजित किया जाएगा।
महावीर वर्मा एवं रविंद्र सिंघल ने कहा प्रतियोगिता के माध्यम से हमें ज्यादा सीखने की ललक उत्पन्न होती है।
कार्यक्रम की जज नूतन,शिक्षक अनिल कश्यप,पूजा रानी को सम्मानित किया गया।
नंदिनी,मदीहा,दिव्या,दीपिका,भावना, यशु,यशश्वी,कनिका, ज़ैद ,ध्रुव,कृष, अर्श,जसवीत,शिखर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया,
यक्षवीर का सहयोग सराहनीय रहा।

Exit mobile version