श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारी व कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित,अशोक छारिया मंत्री व दीपांशु उपमंत्री बनें

श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारी व कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित,अशोक छारिया मंत्री व दीपांशु उपमंत्री बनें

हापुड़

श्री सनातन धर्म सभा के निर्विरोध चुनाव में अशोक छारिया मंत्री और दीपांशु उपमंत्री चुने गए । इसके साथ ही समस्त पदों पर निवचित पदाधिकारियों ने सच्ची निष्ठा से कार्य करने का प्रण लिया।

चुनाव अधिकारी महीपाल सिंह ने बताया कि श्रीसनातन धर्म सभा के चुनाव में प्रधान पद पर रोहित गर्ग, उप प्रधान पद पर राजेश कुमार और तरुण कुमार, मंत्री पद पर अशोक कुमार छारिया, उपमंत्री पद पर पुनीत कुमार गर्ग, दीपांशु गर्ग, कोषाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार जिंदल, लेखा निरीक्षक पद पर अभिषेक जैन, प्रचार मंत्री पद पर अमित गोयल निर्वाचित हुए।

प्रबंध समिति सदस्य पद पर कमल किशोर अग्रवाल, संजीव कुमार, अरविंद कुमार, उमेश कुमार मित्तल, विशाल गुप्ता, नलिन बंसल, दिनेश कुमार – माहेश्वरी, रविंद्र कुमार अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अतुल कुमार आजाद, संजीव जैन, रामचंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश सिंहल, दराजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नरेश कुमार निर्वाचित हुए हैं

Exit mobile version