निकम्मी औलाद फिल्म की शूटिंग का रेलवे पार्क में शुभारंभ किया

निकम्मी औलाद फिल्म की शूटिंग का रेलवे पार्क में शुभारंभ किया

हापुड़

रेलवे पार्क में गुड मॉर्निंग ग्रुप के सदस्य श्री गोपाल वर्मा
(डायरेक्टर गोपाल फिल्मस,प्राइवेट लिमिटेड) ने आजकल समाज में वृद्ध जनों
की उपेक्षा उनकी औलाद द्वारा की जा रही है। जिससे वह वृद्ध आश्रम में
जाने को मजबूर हैं। समाज के इस गंभीर विषय पर एक फिल्म निकम्मी औलाद नाम
से नई फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ आज रेलवे पार्क में किया।
गुड मॉर्निंग ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार डाबर ने कैमरे को
रोली व चावल लगाकर शूटिंग का शुभारंभ कर बोलते हुए कहा कि आजकल बहुत से
परिवारों में बुजुर्गों को उपेक्षित किया जा रहा है,उनका बिल्कुल भी
ध्यान नहीं रखा जा रहा,जिससे बुजुर्ग लोग वृद्ध आश्रम में जाने को मजबूर
है। इस गंभीर समस्या को इस फिल्म के माध्यम से समाज में उजागर करना बड़ा
ही प्रशंसनीय कार्य है।
इस अवसर पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र बंसल, कैलाश चंद (तेल
वाले),सुखबीर सिंह (गुरुजी),वेद प्रकाश,भोजराज बांगा,योगाचार्य
कुमकुम,राज किशोर गुप्ता,सत्येंद्र गौड़ (एडवोकेट),सुरेंद्र अग्रवाल
(छोटेलाल),राजेंद्र सैनी (एडवोकेट),प्रमोद दीवान, दिनेश गुप्ता,सत्य
प्रकाश जैन,पप्पल चाचा आदि ने फिल्म के डायरेक्टर गोपाल वर्मा को इस
फिल्म की बधाई भी दी

Exit mobile version