शामली के ईओ को बनाया पिलखुवा पालिका का अधिशासी अधिकारी

शामली के ईओ को बनाया पिलखुवा पालिका का अधिशासी अधिकारी

हापुड़

हापुड़। शासन ने शामली नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह को पिलखुवा पालिका का ईओ बनाया है। पिछले सात माह से पालिका के अधिशासी अधिकारी का पद खाली चल रहा था। शासन से तबादला होने पर तत्कालीन ईओ शिवराज सिंह ने नौ अप्रैल को पालिका का चार्ज छोड़ दिया था।

नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी का कहना है कि शहर का विकास कराना पहली प्राथमिकता है

Exit mobile version