गंगा एक्सप्रेसवे पर मांग के अनुसार बने सर्विस रोड:पवन हूण

गंगा एक्सप्रेसवे पर मांग के अनुसार बने सर्विस रोड:पवन हूण

हापुड़

हापुड़। जनपद से गुजर रहे निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर अपर
जिलाधिकारी,यूपीडा जीएम ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष व किसानों
की विभिन्न मांगों का लेकर वार्ता की। किसानों की मांगों के सम्बंध में
शासन को पत्राचार किया जा रहा है।
आपको बता दें,कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा गंगा
एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर सर्विस रोड बनवाने की मांग उठाई जा रही है।
जिसके मद्देनजर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार,यूपीडा के जीएम
देवेन्द्र,एलएनटी राकेश कुमार ने भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण व किसानों
को गंगा एक्सप्रेस-वे पर बुलाकर वार्ता की।
भाकियू जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर गांव लौटी व
राजपुर में सर्विस रोड बनवाने,जिन किसानों की भूमि ज्यादा गई है,और पैसा
कम मिला है,उन किसानों की भूमि की पैमाईश कर पैसा दिलाने,नहर व रजवाहे को
बंद नहीं करने पर अधिकारियों से समझौता हुआ है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की मांगों को पूर्ण
नहीं किया,तो गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रोक दिया जायेगा। इस
अवसर पर अजब सिंह,लीले सिंह,अनिल हूण,चन्द्रपाल सिंह,महेश सिंह आदि मौजूद
रहे।
इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि किसानों की
मांगों के सम्बंध में शासन को पत्राचार किया गया ह

Exit mobile version