गणतंत्रता दिवस पर गारद नहीं भेजने पर एसडीएम ने कोतवाल को भेजा नोटिस

गणतंत्रता दिवस पर गारद नहीं भेजने पर एसडीएम ने कोतवाल को भेजा नोटिस

गढ़मुक्तेश्वर

गढ़मुक्तेश्वर। 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए भेजी जाने वाली गारद को नहीं भेजना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को भारी पड़ रहा है। एसडीएम ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब देने का निर्देश दिया है।

26 जनवरी, 15 अगस्त पर तहसील पर होने वाले झंडारोहण के दौरान सलामी के लिए पुलिस की गारद लगाई जाती है। इसकी व्यवस्था

स्थानीय कोतवाली पुलिस की होती है। इस बार भी 26 जनवरी को सलामी के लिए गार्द भेजने के लिए तहसीलदार द्वारा कोतवाली पुलिस को पत्राचार किया गया था। पत्राचार किए जाने के बाद भी कोतवाली से गारद को नहीं भेजा गया था। बिना गार्द के ही झंडे को सलामी देकर ध्वजारोहण किया गया था। उसके बाद एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए है।

प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि सलामी के लिए भेजी गई गार्द से पहले ही तहसील में ध्वजारोहण हो चुका था। नोटिस प्राप्त हुआ है, स्पष्टीकरण दिया जाएगा।

jmc
jmc

Exit mobile version