हापुड़ में स्कूल बस चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पांच वर्षीय बच्चे सहित दो घायल
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव बनखंडा मार्ग पर शनिवार सुबह स्कूल बस के चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में युवक के पैर की हड्डी चार जगह से टूट गई। हादसे के वक्त स्कूल बस का दरवाजा खुला था, जिससे एक छात्र भी नीचे गिरने से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामला की जांच शुरू कर दी। थाना बाबूगढ़ प्रभारी शीलेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह इंड्स ग्लोबल स्कूल की बस का चालक बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। गांव बारखंड मार्ग पर पहुंचने के बाद चालक का नियंत्रण बस पर नहीं रहा।
इस कारण बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । युवक जिला बुलंदशहर के थाना बीबी नगर के गांव लाडपुर से हापुड़ की तरफ जा रहा था। टक्कर के दौरान बस दरवाजा खुल गया। जिस कारण उसमें सवार गांव बारखंड के गौरव त्यागी का पांच वर्षीय पुत्र दिव्यांश सड़क पर गिरकर घायल हो गया। गनीमत रही कि वह बस के पहिए की चपेट में नहीं आया अन्यथा एक उसकी मौत हो सकती थी।
इस दौरान वहां से गुजर रहे रहागीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बस सवार बच्चों में मची अफरा-तफरी
सड़क हादसे के दौरान बस में सवार छात्रों में चीख-पुकार मच गई। बस की सीट व खिड़कियों से टकराकर कई बच्चों को गुम चोट भी लगी हैं। घायल छात्र के पिता का कहना है कि स्कूल मलिक ने हाल ही में बस पर नया चालक रखा था।
चालक की लापरवाही से ही दुर्घटना हुई है। अगर, बस का दरवाजा सही से चालक ने बंद किया होता तो उसका पुत्र घायल नहीं होता।