सेल्स मैनेजर से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा… फिर किया अगवा करने का प्रयास

सेल्स मैनेजर से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा… फिर किया अगवा करने का प्रयास

गाजियाबाद

बाइक सवार चार युवकों ने सरेराह रियल एस्टेट कंपनी की सेल्स मैनेजर से छेड़छाड़ की और अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर पीड़िता और उनके दो सहकर्मियों को पीटा। घटना सोमवार शाम प्रताप विहार इलाके की है। लोगों ने एक आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सिद्धार्थ विहार स्थित एक प्रोजेक्ट में कार्यरत युवती ने बताया कि वह रोजाना की तरह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थीं। सिद्धार्थ विहार चौराहा पार करने के बाद बाइक पर जा रहे दो सहकर्मियों को रोककर कहा कि आगे सुनसान इलाका है। इसलिए उन्हें भी घर तक छोड़ दें।

युवक उन्हें बैठाकर कुछ दूर ही चले थे कि प्रताप विहार में बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। बाइक रोककर तीनों सड़क किनारे खड़े थे। तभी दो बाइकों पर सवार चार युवक स्टंट करते हुए उन पर छींटाकशी करते हुए निकले।

कुछ देर बाद ही बाइक में पेट्रोल डालकर वे तीनों चले ही थे कि आगे और पीछे से बाइक लगाकर उन्हें रोककर पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध पर दोनों सहकर्मियों के साथ युवती को भी पीटा। आरोपित उन्हें अपनी बाइक पर बैठाने का प्रयास करने लगे तो आसपास के लोग आए।

आरोपितों ने उन पर भी हमला कर दिया। इनका दुस्साहस देख कुछ और लोग आए तो आरोपित भागने लगे। इनमें से एक को लोगों ने पकड़ लिया।

एसीपी कोतवाली निमिष पाटील ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर बादल को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीनों भी उसके दोस्त हैं, जिनकी पहचान कर ली है। इन्हें भी जल्द पकड़ेंगे।

Exit mobile version