हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एस एस वी कालेज पुलिस चौकी के सामनें स्थित एक चाय की दुकान में आधी रात को टैम्पू खड़ा कर टैम्पू में उठाकर गल्ला व सामान चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के एसएसवी पुलिस चौकी के सामने विशाल गुप्ता की चाय की दुकान है। विशाल अपनी मां के साथ मिलकर दुकान चलाता है। बुधवार की रात को दुकान में चोर घुस गया और वहां रखे करीब 13 हजार रुपये, सिगरेट आदि सामान चोरी कर ले गया।
गुरुवार सुबह चोरी का पता चलने पर पुलिस को सूचित किया गया। घटना दुकान के बराबर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।