प्राईवेट स्कूल की मान्यता के नाम पर रिटायर्ड शिक्षिका से 3.9 लाख रुपये की ठगी, दो महिलाओं सहित तीन पर एफआईआर दर्ज

प्राईवेट स्कूल की मान्यता के नाम पर रिटायर्ड शिक्षिका से 3.9 लाख रुपये की ठगी, दो महिलाओं सहित तीन पर एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक रिटायर्ड महिला शिक्षिका से दो महिलाओं सहित तीन लोगों ने प्राईवेट स्कूल की मान्यता दिलवाने के नाम पर 3.9 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

हिम्मतपुर निवासी मोहम्मद आकिब ने बताया कि उसकी माता जनपद बिजनौर के एक स्कूल में अध्यापक रह चुकी हैं। जहां उनकी जान पहचान प्रियंका, कृष्णवीर निवासी गांव अहरौला से हुई।

इस दौरान प्रियंका और कृष्णवीर ने कहा कि वह उनके गांव में एक निजी स्कूल का संचालन करें, जिसके लिए आवश्यक मान्यता समेत अन्य दस्तावेजों का प्रबंध वह करेंगे। आरोपियों ने उसे बताया कि उनकी एक साझीदार मीनू शर्मा निवासी धनौरी माफी रजबपुर जनपद अमरोहा इसकी व्यवस्था करेगी।

आरोपियों के कहने पर उसने मीनू शर्मा के बैंक खाते में तीन लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। काफी समय बाद स्कूल की मान्यता के दस्तावेज के बारे में जानकारी करने पर
बहानेबाजी करते रहे। वहीं रुपये वापस मांगने पर उन्होंने इन्कार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामलें में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version