राशन विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये, सौंपा मांग ज्ञापन
हापुड़।
उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने आगामी 5 जनवरी से
होने वाले राशन वितरण का बहिष्कार करते हुए 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन
हड़ताल पर चले गये। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार को सौंपा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में राशन विक्रेताओं
ने बताया कि सरकार ने वन नैशन वन कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है,लेकिन
उसके उपरांत भी कई राज्यों में अलग अलग तरह से कमीशन दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में सबसे कम 90 रुपये कमीशन कमिशन राशन डीलरो को दिया जा
रहा है। जिस कारण उन्हें परिवार के लालन-पालन करने में समस्या हो रही
हैं, जबकि अन्य राज्यों में 250 रुपये तक मिल रहा हैं। इसके साथ-साथ
मिलने वाले आवंटन पर छिजन भी स्वीकृत किया जाए,क्योंकि हमें खाधान्न एक
बार ही तोलकर मिलता है। और उन्हें एक कट्टा कई बार तोल कर देना पडता है।
सिंगल डोर स्टेप डिलिवरी लागू हुए एक साल से भी ऊपर हो गया है। लेकिन
छोटे वाहनो से अभी तक खाद्यान्न भेजने की व्यवस्था दुकानदारों की दुकान
तक नहीं हुई है । दुकानदारों को अपने खर्चे से राशन अपनी दुकान पर ले
जाना पड़ता है। सरकार ने जब फ्री राशन की घोषणा की थी,तब राशन डीलरों के
लाभांश प्रत्येक महीने देने का आश्वासन दिया था। लेकिन यह लाभांश कई
महीने इकट्टा होने पर भी नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके परिवार सहित जीवन बीमा की सुविधा मिलनी
चाहिए,उन्हें एमडीएम,एपील ,बीपीएल,अंतोदिय,आंगनवाडी का 2001 से 2014 तक
का किराया मिलना चाहिए। इन सभी मांगों को लेकर प्रमुख संगठन उत्तर
प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ,आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप,डीलर
फांउडेशन तथा आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने 1 जनवरी से
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है,
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष घनश्याम चौधरी, मीडिया प्रभारी तरुण
कंसल,सव्वीर अहमद,नरेश कुमार, गौरव,सिराजुद्दीन,उमाशंकर शर्मा,जगवीर सिंह
मलिक, हेमंत सैनी,राम किशन हरित,अनीस, सचिन कुमार,कंवर जहां, राजेंद्र
पाल,सुरेंद्र कोर,गुल मोहम्मद, बब्बू, यादवेन्द्र, रोहतास कुमार,
बाबूराम, सहित अनेक कोटेदार उपस्थित थे।