भूत भगानें का दावा कर किशोरी से रेप के आरोपी दो तांत्रिकों को पुलिस ने भेजा जेल

भूत भगानें का दावा कर किशोरी से रेप के आरोपी दो तांत्रिकों को पुलिस ने भेजा जेल

हापुड़

हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने
भूत भगानें का दावा कर किशोरी से रेप के आरोपी दो तांत्रिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक गांव – निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिक पुत्री की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि पत्नी का इलाज कराने के लिए अस्पताल गया था। घर पर नाबालिग पुत्री अकेली थी।
घर में भूत होने का दावा कर पुत्री को झाड़ फूंक कराने का झांसा देकर आरोपी बहला फुसलाकर ले गए थे। पुत्री की आस पड़ोस व रिश्तेदारियों में काफी तलाश की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया था। पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी
निरीक्षक कैलाश चंद ने बताया कि पिलखुवा मौहल्ला सद्दीकपुरा निवासी दिलशाद और तालिब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Exit mobile version