ऑटो के पीछे लटककर यात्रा करवानें पर पुलिस ने किया 45 सौ रुपए का चालान
auto riksha
ऑटो के पीछे लटककर यात्रा करवानें पर पुलिस ने किया 45 सौ रुपए का चालान
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्रांतर्गत एक ऑटो चालक द्वारा ऑटो के पीछे एक युवक को यात्रा कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त ऑटो का 4,500 रुपयेका चालान किया गया।
up
हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।