देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोन के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वालें अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद
हापुड़
थाना साइबर काइम पुलिस ने IIFL FINANCE LIMITED कम्पनी के नाम पर SME योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दरों पर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया ।जिनके कब्जे से एक आई फोन सहित 6 मोबाइल फोन, लैपटॉप, 1704 -रुपये, 2 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड एवं IIFL FINANCE LIMITED व FUTURE GENERALI NEW SARAL ANAND INSURANCE COMPANY की फर्जी कूटरचित लेटर इत्यादि बरामद किया है ।
सीओ सिटी वरूण मिश्रा ने बताया कि साइबर ठग अनिल पुश मान सिंह निवास बी-1-निशांत एन्क्लेव गढ़िजस्ती नाली जिला गाजियाबाद व पवन पांडे पुत्र रामजी पांडे निवासी ए-250 गली कॉलोनी जैन नगर, नोर्थ वेस्ट दिल्ली पर दिल्ली को हापुड़ के अम्बेडकर तिराहे के पास मेरठ रोड से गिरफ्तार कर
सस्ते ब्याज दर पर लोन का फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी मोबाइल नम्बरों के साथ विज्ञापन देते थे, जिस जरूरतमंद को लोन की आवश्यकता होती है वह ऐड में दिये गये मोबाइल नम्बरों पर कॉल करते थे तो अभियुक्तगण IIFL FINANCE LIMITED कम्पनी के मैनेजर व कर्मचारी बताकर जरुरतमंद लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।उनके के खातों में विगत 06 माह में करीब 25 लाख रूपये की ट्रांजेक्शन का का होना पाया गया है, जिनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में सैकड़ों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रूपये का वार्थिक लाभ कमाया जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग IPL FINANCE LIMITED FUTURE GENERALI NEW SARAL ANAND INSURANCE COMPANY अंतर्गत भाज दर पर लोन का फेसबुक आदि शल मीडिया पर इन देते थे जिस व्यक्ति को लोग की साबश्यकता डोती है यह विज्ञापन में दिये गये फॉर्म को भरकर अपना भोवाइल नम्बर एवं अन्य जानकारी भरकर सम्मिट कर देते है फिर हम लोग उनसे रपने नाम की पहचान छुपाते हुए IPL FINANCE LIMITED FUTURE GENERALI NEW SARAL ANAND INSURANCE COMPANY कम्पनी के मैनेजर कर्मचारी बताकर जरुरतमंद लोगों को अपनी बातों में फंसाकर जोन देने के नाम पर उनके आधार कार्ड पैन कार्ड व्हाट्सएप पर मंगाकर लोन की ओसित की इत्यादि के परख में जमा कराकर विश्वास में लेने के लिये लैपटॉप पर FINANCE LIMITED FUTURE GENERALI NEW SARAL ANAND INSURANCE COMPANY के नाम से फर्जी यूटरचित लैटर तैयार कर लोग मांगने वाले व्यक्ति को कॉटसएप पर भेज देते हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली एनसीयार केज बादि में धूम-फिरकर क्रों एवं अन्य संस्थानों पर लिखे हुए मोबाइल नम्बरों को नोट कर लेते हैं और फिर उन वाइल नम्बरी पर कॉलोन की रकता के लिये पूछते हैं और फिर जिन व्यक्तियों को लोन की आवश्यकता होती है उसको भी IFL FINANCE LIMITED FUTURE GENERALI NEW SARAL ANAND INSURANCE COMPANY कम्पनीको से ही लोन देने के नाम पर ठगी कर लेते हैं।
हम लोग गोले-भाले लोगों को झांसे में फंसाकर उनके खाते की चैकबुक, पासबुक डेबिट कार्ड व उसके नाम पते पर सिम एक्टीवेट कराकर सोनके नाम पर पैसों का लेनदेन किये करते थे। इसी प्रकार हम लोगों ने देश भर में काफी लोगों को साथ लाखों की उगी की है