बड़ी कम्पनियों के फेसबुक व सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन देकर सस्ते लोन के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वालें अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद

बड़ी कम्पनियों के फेसबुक व सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन देकर सस्ते लोन के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वालें अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद

हापुड़

थाना साइबर क्राइम टीम ने बड़ी कम्पनियों के नाम पर सस्ते ब्याज दरों पर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया ।जिनके कब्जे से एक आई फोन सहित मोबाइल फोन, लैपटॉप, नगदी ,फर्जी लेटर इत्यादि बरामद किया है ‌।

सीओ सिटी वरूण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ निवासी एक व्यक्ति से बड़ी कम्पनी के अधिकारी बनकर फ़र्जी पेपरों के माध्यम से साइबर ठगों ने ठगी की थी।

उन्होंने बताया कि मामलें में साइबर थाना पुलिस ने रेंकी कर दो साइबर ठगों गाजियाबाद निवासी अनिल पुश मान सिंह व दिल्ली पवन पांडे को हापुड़ के अम्बेडकर तिराहे के पास मेरठ रोड से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग फेसबुक व सोशल मीडिया में बड़ी कम्पनियों के सस्ती दरों पर लोन दिलवाने का झांसा देकर लोगों से उनके महत्वपूर्ण कागजात ल क्रेडिट कार्ड लेकर धीरे धीरे रूपयें ऐंठ लेते हैं। दोनों ने 6 माह में करीब 25 लाख रूपये की ट्रांजेक्शन की है तथा इनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में सैकड़ों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कर लाखों रूपये का कमाया जा चुका है। आरोपियों पर देशभर में 35 मुकदमे दर्ज हैं।

ठगों ने बताया कि वे लोग आईपीएल फाईनेस, फ्यूचर जनरल इंश्योरेंस आदि कम्पनियों से लोन करवानें के नाम पर विज्ञापन देते हैं और जरूरत मद व्यक्तियों से कम्पनी के अधिकारी बनकर एक फार्म भेजकर लोन देने के नाम पर उनके आधार कार्ड पैन कार्ड व्हाट्सएप पर मंगाकर जमा कर कम्पनी के फर्जी लेटर बनाकर फ़र्जी ढ़ंग से लोन पास का लैटर भेजते हैं और फिर उनको अपने झांसे में फंसाकर उनके खाते की चैकबुक, पासबुक डेबिट कार्ड व उसके नाम पते पर सिम एक्टीवेट कराकर लोन के नाम पर पैसों का लेनदेन किये करते थे। इसी प्रकार हम लोगों ने देश भर में काफी लोगों को साथ लाखों की ठगी की है।

jmc
jmc

Exit mobile version