PNB के ग्राहक 31 मार्च तक कर लें यह जरूरी काम वरना ट्रांजैक्शन में होगी परेशानी

अगर आप देश के दूसरे सबसे बड़ सरकारी बैंक पीएनबी के खाताधारक हैं तो आपको 31 मार्च तक कुछ जरूरी काम निपटाने होंगे वरना आपका लेन-देन लटक सकता है।पंजाब नेशनल बैंक  ने अपने ग्राहकों  से ट्विटर के जरिए कहा है कि पुराने आईएफएससी और एमआईसीआर कोड को 1 अप्रैल से बदल दिया जाएगा। यानी 31 मार्च 2021 के बाद से ये कोड काम नहीं करेंगे। अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उसके लिए आपको बैंक से नया कोड लेना होगा।

यह भी पढ़ें: Gold Price Review: सोने का उतरा रंग, इस साल अब तक 5686 रुपये हुआ सस्ता, शादियों के सीजन तक और गिर सकते हैं भाव

गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2020 को सरकार ने पीएनबी, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर हुआ था। पीएनबी में मर्जर के बाद यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की सभी शाखाएं अब पीएनबी की शाखाओं के रूप में काम कर रही हैं। बैंक की 11,000 से अधिक शाखाएं और 13,000 से अधिक एटीएम अब कार्यरत हैं।

 

यह भी पढ़ें: Gold Price Review: सोने का उतरा रंग, इस साल अब तक 5686 रुपये हुआ सस्ता, शादियों के सीजन तक और गिर सकते हैं भाव

पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के जरिए इसकी जानकारी दी थी। बैंक के मुताबिक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code 31 मार्च तक ही काम करेंगे। यानी एक अप्रैल से आपको बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222/18001032222 पर फोन भी कर सकते हैं।



Source link

Exit mobile version