कुछ ही दिनों में आपको सेहतमंद बना देगा पिस्ता, जानें इसे रोजाना खाने के फायदे

कुछ ही दिनों में आपको सेहतमंद बना देगा पिस्ता, जानें इसे रोजाना खाने के फायदे

लाइफस्टाइल

सेहत अच्छी रहे इसके लिए हेल्दी लाइफस्टाइल, संतुलित खानपान की जरूरत होती है। संतुलित आहार में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल आदि शामिल होते हैं। इन पोषक तत्वों का सेवन हमारी सेहत को दुरुस्त रखता है। खानपान में रोजाना नट्स और सीड्स का सेवन भी जरूरी माना जाता है। खासकर सर्दियों के मौसम में ड्राईफ्रूटस का सेवन शरीर को स्वस्थ रखता है। ऐसे में आज हम आपको पिस्ता खाने के फायदे बताने जा रहे हैं।

पिस्ता सेहत के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन-सी जैसे पोषक त्वत भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से दूर रखते हैं। आइए जानते हैं पिस्ता खाने के फायदे-

ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल

पिस्ता खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। इसमें मौदूद एंटीऑक्सीडेंट खून में जमा बेड कोलेस्ट्रोलबाहर निकालते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।

इम्युनिटी मजबूत रखें

पिस्ता खाने से इम्युनिटी मजबूत रहती है। इसमें मौजूद विटामिन-सी शरीर को कई बीमारियों से बचाता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।

सूजन कम करें

पिस्ता में एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो सूजन कम करके शरीर को दुरुस्त रखते हैं।

वेट कंट्रोल करें

पिस्ता खाने से वेट भी कंट्रोल में रहता है। दरअसल, पिस्ता खाने से वेट नहीं बढ़ता क्योंकि इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे भूख नहीं लगती और हम ओवरईटिंग से बच जाते हैं।

आंखों की रोशनी बढ़ाए

पिस्ता में ल्यूटिन और जॉक्सन्थिन जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो आंखोंकी रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं।

हड्डियां मजबूत करें

पिस्ता में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम भी पाया जाता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

शुगर कंट्रोल करें

पिस्ता एक ऐसा ड्राईफ्रूट है, जो जिसमें कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स पाया जाता है, जिससे डायबिटीज के मरीज भी इसका सेवन कर सकते हैं। इससे शुगल लेवल कंट्रोल में रहता है।

 

 

Exit mobile version