परमार्थ कालेज की आधुनिक लेटेस्ट लैबोरेटरी क्वालिफाइड डाक्टर्स के साथ क्षेत्र का सर्वोच्च फ़ार्मेसी कॉलेज है

परमार्थ कालेज की आधुनिक लेटेस्ट लैबोरेटरी क्वालिफाइड डाक्टर्स के साथ क्षेत्र का सर्वोच्च फ़ार्मेसी कॉलेज है – नरेन्द्र अग्रवाल,रजत अग्रवाल,कालेज में मनाया गया वर्ड फारमेसिस्ट डे,

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

एटीएमएस संस्थान के परमार्थ कालेज आफ फ़ार्मेसी में “वर्ड फारमेसिस्ट डे के अवसर पर कालेज के छात्रों द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित बहुत से मौडल व चार्टो का प्रदर्शन किया, बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हापुड़ जनपद की ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला अग्रवाल रहीं ।
संस्था के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने छात्रों द्वारा बनाये गये मौडल और फ़ार्मेसी विषय पर बनाई गई रंगोली की विस्तृत जानकारी ली और छात्रों को शील्ड व प्रोत्साहन सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।

चेयरमेन नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि विश्व में विपदा के समय “फ़ार्मेसिस्ट” की भूमिका जीवन रक्षक की होती है । फार्मेसिस्ट न केवल दवाओं की मैन्यूफ़ैक्चरिंग में सहयोगी होता है, मैडिकल स्टोर, डाक्टर्स द्वारा दिये गये प्रिसक्रिपसन और दवाओं को मरीज़ों को समयानुसार उपचार में भी सहायक होता है । जनपद हापुड़ में“ परमार्थ कालेज आफ फ़ार्मेसी” आधुनिक लेटेस्ट लैबोरेटरी से और विशेष योग्य क्वालिफाइड डाक्टर्स के साथ क्षेत्र का सर्वोच्च फ़ार्मेसी कॉलेज है ।

Exit mobile version