विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,हत्या का आरोप

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,हत्या का आरोप

, हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी। मृतका की बुआ सास ने सुसरालियों पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव खैरपुर खैराबाद निवासी अमित की शादी एक साल पूर्व
आगरा निवासी मनीषा से हुई थी। तीन माह पूर्व अमित की कंरट लगनें से मौत हो गई थी।

रविवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मनीषा (20) की मौत हो गई। मृतका की बुआ सास बबिता ने बताया कि देर रात सुसरालिए व मृतका का पिता शव को सुबह तीन बजे अंतिम संस्कार को ले जा रहे थे, तभी ग्रामीणों को भनक लग गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि मृतका की हत्या की गई है ‌ जिसकी जांच होनी चाहिए।

Exit mobile version