चार हजार भवन स्वामियों ने नहीं जमा किया 1.50 करोड़ का टैक्स,जारी होगी आरसी

चार हजार भवन स्वामियों ने नहीं जमा किया 1.50 करोड़ का टैक्स,जारी होगी आरसी

, हापुड़।

हापुड़ नगर पालिका परिषद के अधीन क्षेत्र में चार हजार भवन स्वामियों ने गृह, जल और सीवर
टैक्स के 1.50 करोड़ पिछले तीन साल में जमा नहीं किए। जिस कारण पालिका प्रशासन पहले नोटिस जारी कर बाद में वसूली के लिए आरसी जारी करेगा।

जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका परिषद के अधीन नगर में 45 हजार आवासीय, आठ हजार व्यवसायिक और चार हजार आवासीय कम व्यावसायिक भवन हैं। जिनके लिए पेयजल, पथ प्रकाश, बेहतर सड़क, सफाई व सीवर से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके लिए नगर पालिका द्वारा भवनों से गृह, जल और सीवर कर वसूला जाता है।

नगर के विकास के लिए नगर पालिका भवन स्वामियों से गृह, जल और सीवर टैक्स वसूलती है‌, परन्तु तीन सालों में लगभग
चार हजार भवन स्वामियों ने गृह, जल और सीवर
टैक्स के 1.50 करोड़ जमा नहीं किए हैं।

ईओ मनोज कुमार ने बताया कि
टैक्स जमा न करने वालों को नोटिस दिए गए हैं। नोटिस के बावजूद भी टैंक्स जमा ना करने पर आरसी जारी की जायेगी।

Exit mobile version