उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई चैन पुलिंग ,गंगा पुल पर दो घंटे तक रूकी रही ट्रेन ,दस ट्रेनें हुई प्रभावित
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन चैन पुलिंग होने से करीब पौने दो घंटों तक गंगा पुल में खड़ी रहने से दस ट्रेनों को रास्ते वाले स्टेशनों पर रुकवाना पड़ा।
दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की रात में करीब सवा छह बजे चैन पुलिंग होने से अचानक ब्रजघाट के गंगा पुल में ठहर गई। पुल संकरा होने के कारण लोको पायलट को चैन पुलिंग से हुआ फाल्ट ठीक करने में काफी दुश्वारी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उक्त ट्रेन करीब पौने दो घंटों तक
उफनती गंगा के ऊपर पुल में खड़ी रही। चैन पुलिंग होने से उदयपुर एक्सप्रेस के गंगा पुल में करीब पौने दो घंटों तक खड़े रहने के कारण दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही नौचंदी, मालदा, सत्याग्रह, अयोध्या, इंटरसिटी, सद्भावना उत्तरांचल संपर्क क्रांति समेत दस ट्रेनों को आनन फानन में गढ़, सिंभावली, कुचेसर चौपला, बाबूगढ़
हापुड़ और पिलखुवा स्टेशनों पर रुकवाना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति मीणा ने बताया कि चैन पुलिंग होने से उदयपुर एक्सप्रेस ब्रजघाट गंगा पुल में रुक गई थी। पुल संकरा होने के कारण उक्त ट्रेन करीब पौने दो घंटों तक पुल में खड़ी रहने के कारण पीछे से आ रहीं दस ट्रेनों को रास्ते वाले स्टेशनों पर रुकवा दिया गया था।