डेंगू की पुष्टि के बाद एनडीआरएफ के एक जवान की मौत हो गई
गाजियाबाद
डेंगू की पुष्टि के बाद एनडीआरएफ के एक जवान की मंगलवार को मौत हो गई। उन्हें गाजियाबाद में कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया था, जहां मंगलवार शाम उन्होंने दम तोड़ दिया।
एनडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बटालियन में तैनात बस्ती के रहने वाले सिपाही प्रदीप कुमार शुक्ला को बुखार के चलते बटालियन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर डेंगू की पुष्टि हुई और रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
तीन दिन तक इलाज चला मगर हालत में सुधार नहीं हुआ और प्रदीप कुमार शुक्ला की मौत हो गई। इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी दी गई है। बटालियन के मीडिया प्रभारी शुभ कुमार ने प्रदीप की डेंगू की पुष्टि के बाद मौत होने की बात कही है।
कराई जा रही जांच
उधर सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। डेंगू से जवान की मौत की कोई आन रिकॉर्ड पुष्टि नहीं हुई है। जवान के मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से मौत की आशंका है।
जिले में एक अगस्त को राजनगर के रहने वाले युवक आयुष गोयल और चार अगस्त को नंदग्रम के रहने वाले युवक मोहित मावी की डेंगू से मौत हो चुकी है। विभाग ने इन दोनों मौत को भी शरीर के कई अंग खराब होने का कारण बताया था।
पांच बच्चों समेत डेंगू के 14 नए मरीज मिले, संख्या पांच सौ के पार पहुंची
मंगलवार को 137 मरीजों की जांच करने पर पांच बच्चों समेत डेंगू के 14 नए केस मिले हैं। इनमें रईसपुर, चरनसिंह कालोनी, सेवानगर, दीनदयालपुरी नंदग्राम, जलालपुर मुरादनगर, मुरादनगर, पंचवटी, न्यू पंचवटी, वसुंधरा और राजनगर एक्सटेंशन में नए केस मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जुलाई से लेकर अब तक डेंगू के कुल 513 केस मिल चुके हैं।
मलेरिया के 19 और स्क्रब टायफस के 15 केस मिल चुके हैं। एक केस चिकनगुनिया का भी मिला है। 170 टीमों ने 143 क्षेत्रों के 4983 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 125 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। दो लोगों को नोटिस दिया गया है। 57 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है।
इमरजेंसी में पहुंचे 101 मरीज, एक मृत घोषित
ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी में बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दोनों सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में सोमवार को पहुंचे 2941 में से बुखार के कुल 500 मरीज पहुंचे। जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में कुल 2044 मरीज पहुंचे।