दीपावली पर हापुड़ डिपो की सभी बसें दौड़ेगी सडक़ों पर, चालकों को मिलेगा पुरस्कार- संदीप नायक

दीपावली पर हापुड़ डिपो की सभी बसें दौड़ेगी सडक़ों पर, चालकों को मिलेगा पुरस्कार- संदीप नायक

हापुड़

दीपों का त्योहार दीपावली पर्व के निकट आते देख हापुड़ डिपो ने डिपो की
सभी छोटी बड़ी बसें सडक़ों पर उतारा जायेगा। जिससे महिलाओं व पुरुषों को
अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं
करना पड़े। विभाग की ओर से रोडवेज चालक परिचालकों के लिए 11 दिनों के लिए
प्रोत्साहन योजना शुरू की है। जिसके अनुसार कार्य करने पर
चालक,परिचालक,वर्कशाप कर्मचारियों को इनाम दिया जायेगा।
दीपों का त्यौहार दीपावली पर्व पर सभी लोग अपने अपने घरों पर
मनाते है। नौकरी करने वाले लोग दीपावली पर्व पर घर पहुंचने के लिए बस व
ट्रेन का सहारा लेते है। जिसे देखते हुए कमाऊ डिपो ने डिपो की सभी बसों
को सडक़ों पर उतार दिया है। जिससे दीपावली पर लोगों को किसी प्रकार कर
परेशानी का सामना नहीं करने पड़े। साथ ही सभी चालक परिचालकों की
छुट्टियां भी निरस्त की दी गयी है।
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि
दीपावली पर्व को देखते हुए डिपो की सभी बसों को सडक़ों पर उतारा गया है।
साथ ही रोडवेज चालक परिचालक के लिए 10 से आगामी 20 नवंबर तक के लिए
प्रोत्साहन योजना शुरू की है। जिसमें जो चालक परिचालक 11 दिनों लगातार
प्रतिदिन 300 यानि 3300 किलोमीटर बस चलायेगा। विभाग की ओर से चालक
परिचालक को वेतन के अलावा 4400 रुपये का इनाम दिया जायेगा। साथ ही
वर्कशाप के कर्मचारियों के 1800 रुपये मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को ध्यानार्थ रखते हुए सभी चालक
परिचालक व कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। अगर कोई बिना
सूचना के अनुपस्थिति रहता हैं,तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
साथ ही बताया कि मार्गों पर सवार मिलने तक बसे मिलती रहेगी। यात्रियों को
अपने घरों तक पहुंचने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी

Exit mobile version