खेत में चारदीवारी के लिए रखी आठ हजार ईंटें चोरी, पुलिस ने ईंटों सहित जुगाड पकड़ा, चोर हुआ फरार

खेत में चारदीवारी के लिए रखी आठ हजार ईंटें चोरी, पुलिस ने ईंटों सहित जुगाड पकड़ा, चोर हुआ फरार

हापुड़।

थाना सिम्भावली क्षेत्र में चोरों ने खेत की चारदीवारी के लिए रखी आठ हजार ईंटें चोरी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच ईंटों सहित जुगाड को अपनी गिरफ्त में ले लिया, जबकि जुगाड चालक फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव आरिफपुर निवासी इस्लाम ने बताया कि थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर के जंगल में स्थित उनकी कृषि भूमि पर खेत की दीवार बनवा रहे हैं।

इस काम के लिए उन्हान करीब 8 हजार इंट मगवाकर रखी थीं। पीड़ित का अपने खेत के पड़ोसी से विवाद चल रहा है। रात करीब 12 बजे पांच अज्ञात व्यक्ति एक कार में आए और जुगाड़ की मदद से ईंटें चोरी करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर चोर ईंट से भरा जुगाड़ छोड़कर भाग गए। पीड़ित ने गाड़ी की पहचान और नंबर बताकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ईंट और जुगाड़ को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version