कैंटर और बाइक की टक्कर में बाइकसवार की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

कैंटर और बाइक की टक्कर में बाइकसवार की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

हापुड़।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के धनौरा कट पर तेज रफ्तार कैंटर ने बाईक में टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।‌

जानकारी के अनुसार खरखौदा के गांव अटौला निवासी सोबिंद्र कुमार (19) अपने दोस्त अर्जुन के साथ बाइक पर हापुड़ से गांव लौट रहे थे। धनौरा कट पर सामने से आ रहे कैंटर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में सोबिंद्र की मौके पर मौत हो गई। अर्जुन को गंभीर चोटें आईं।

राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना देहात पुलिस ने घायल अर्जुन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। सोबिंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

थाना प्रभारी मनीष बालियान ने बताया कि मामले में शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version