घर लौट रही युवती पर जानलेवा हमलें का पूर्व आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

हापुड़ ‌ पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने वाले प्रेमी को शुक्रवार की सुबह आरडी स्कूल जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट और अन्स सामान बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मोहल्ला अशोक नगर निवासी नेहा एक कंपनी में नौकरी करती है। तीन दिन पूर्व नेहा
घायलवस्था में जवाहर बाजार स्थित एक बैंक के बाहर घायलवस्था में मिली थी। जिसके बाद उसको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत को देख कर

मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। उसके भाई अभिषेक ने मोहल्ला मालीवाड़ा चौक निवासी कुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि कुश आरडी स्कूल के रास्ते से होकर भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर उसको पकड़ लिया।

इसके बाद कोतवाली लाकर पूछताछ कि तो उसने बताया कि तीन
साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो महीने से किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा था। जिसको जान से मारने का प्लान बनाया था। आरोपी ने बताया कि उसको मरा समझकर जवाहर बाजार स्थित एक बैंक के बाहर छोड़ कर फरार हो गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी कुश को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में

Exit mobile version