NCERT की किताबों को छापने व बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंड़ाफोड़,27लाख की नकली किताब बरामद, 6 गिरफ्तार
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। हापुड़ पुलिस ने NCERT की किताबों को छापने व बेचने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ कर 6 करते हुये 06 शातिरों को गिरफ्तार कर उनकी निशशादेही पर करीब 27 लाख रुपये की 20,925 NCERT की कूटरचित पुस्तकें, किताब छापने की 15 डाई व प्रिन्टिंग मशीन में प्रयोग होने वाली रंगीन स्याही के 03 डिब्बे बरामद किए। हापुड नगर पुलिस द्वारा NCERT की कूटरचित किताबों को छापने व बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 6 शातिर अभियुक्तों सिराज पुत्र मेहराज निवासी मकान न0 387/A श्यामनगर पिलोखडी रोड थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, देवेन्द्र सिह पुत्र जयपाल सिह प्रजापति निवासी प्रीत विहार थाना नौचन्दी मेरठ, इरफान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मौ० श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ,अर्जन पुत्र निरंकार निवासी महलवाला थाना किठोर मेरठ,पवन सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी नि० म०न0 481 पूर्वा इलाही बक्श थाना बृह्मपुरी जनपद मेरठ,मिलन पुत्र संजय त्यागी नि० अतराडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लगभग 27 लाख रुपये की कुल 20925 NCERT की कूटरचित विभिन्न कक्षाओं/विषयों की किताबें,किताब छापने की कुल 15 डाई, प्रिटिंग मशीन में प्रयोग होने वाली रंगीन स्याही के कुल 03 डिब्बे व एक स्कार्पियो कार को बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही हैं कि वो कहा कहा किताबों की सप्लाई करते थे और गिरोह में कौन कौन शामिल हैं.