20 अक्टूबर को ग़ाज़ियाबाद में रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने पहुंचे नरेंद्र मोदी

20 अक्टूबर को ग़ाज़ियाबाद में रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने पहुंचे नरेंद्र मोदी

गाजियाबाद

वसुंधरा सेक्टर आठ में होने वाली जनसभा में लोगों के बीच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे। मंगलवार रात को पंडाल में पार्टीशन करने के लिए लगाई गई रेलिंग को हटाया गया। बीच में 13 फुट चौड़ा रास्ता बनाया जा रहा है।

इस पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। यही से पीएम जिप्सी में सवार होकर लोगों के बीच से मंच की ओर आएंगे। पुलिस आयुक्त, एसीपी इंदिरापुरम, नगर आयुक्त, चीफ इंजीनियर समेत अन्य अधिकारी इस व्यवस्था को देखने के लिए पहुंचे।

चर्चा यह भी है कि प्रधानमंत्री हिंडन एयरफोर्स से मोहन नगर होते हुए सीधे जनसभा स्थल पर आएंगे। हालांकि एसपीजी बुधवार शाम तक पूरा रूट फाइनल कर सकती है। वही, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का सख्त पहरा है।कर्मचारियों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं है। खुफिया एजेंसियां रात में सक्रिय हो गई हैं।

तैयारियों का जायजा लेने आ सकते हैं सीएम योगी

20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री रैपिडएक्स का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रहीं है। सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी ने अपने हाथ में ले लिया है। स्थानीय पुलिस सत्यापन का काम पूरा करने में जुटी है।

आम लोगों को जाम से न जूझना पड़े यातायात पुलिस रूट प्लान तैयार कर रही है। आज रात तक सभी काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल जायजा लेने आ सकते हैं।

Exit mobile version