सभी बिजली उपकेंद्रों पर रखी जाएगी निगरानी, फाल्ट की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचेगे कर्मचारी

सभी बिजली उपकेंद्रों पर रखी जाएगी निगरानी, फाल्ट की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचेगे कर्मचारी

हापुड़, इन दिनों भीषण गर्मी में वैसे तो बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लेकिन कांवड़ यात्रा पर विद्युत विभाग 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। सभी बिजली उपकेंद्रों पर निगरानी रखने के लिए टीम का गठन किया जाएगा। फाल्ट होने की सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर निस्तारण करेंगी।
जनपद में कांवड़ यात्रा 10 जुलाई से शुरू हो जाएगी। जबकि 13 जुलाई से हरिद्वार से जल लाकर अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा और बंदायू जाने वाले कांवड़ियों की आवाजाही ज्यादा बढ़ जाएगी। ऐसे में पुलिस-प्रशासन के अलावा विद्युत विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवड़ मार्गो का निरीक्षण किया जा रहा है। जिन कांवड़ मार्गो पर तार जमीन से कुछ ऊंचाई पर है, उनको चिन्हित कर रहे है। ताकि उन्हें कांवड़ यात्रा से पहले ऊपर कराया जा सकें।
इसके अलावा विभाग 13 जुलाई से 16 जुलाई तक 24 घंटे बिजली सप्लाई उपलब्ध कराने की भी तैयारी में है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर सभी बिजली उपकेंद्रों पर एक-एक टीम लगाई जाएगी। यह टीम फाल्ट होने की दशा में तुरंत मौके पहुंचकर फाल्ट को दुरूस्त कर आपूर्ति को बहाल करेंगी। इसके अलावा तार-टूटने, ट्रांसफार्मर फूंकने आदि व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेगी।
बोले एक्सईएन….विद्युत विभाग 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए उपकेंद्रों पर टीम लगाई जाएगी। कांवड़ मार्गो से बिजली के तारों को भी ऊपर किया जाएगा।
मनोज कुमार, एक्सईएन हापुड़

Exit mobile version