बीच रास्ते में दो बहनो से मनचलो ने की छेड़खानी

बीच रास्ते में दो बहनो से मनचलो ने की छेड़खानी

गाजियाबाद:

साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली दो बहनों से मनचलों ने रास्ते में अभद्रता की।

मौके से फरार हुए आरोपित

पुलिस के मुताबिक, टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी से कुछ लोगों द्वारा छेड़छाड़, गाली-गलौज और मारपीट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम को पीड़ितों ने बताया कि दोनों बहनें सब्जी लेकर अपने घर लौट रही थीं, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की, जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़ितों के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए.

दोनों बहनों की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Exit mobile version