वाईफाई लगाने के बहाने घर में घुसे बदमाश, किशोर को बंधक बनाकर लूटा
बुलंदशहर
कोतवाली देहात क्षेत्र में अनूपशहर रोड स्थित नई कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग में तैनात दंपती के घर में तीन बदमाश घुस गए। उसने किशोर को घर में बंधक बनाकर उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और करीब 20 मिनट तक लूटपाट की
लुटेरे वाईफाई कनेक्शन लगाने के बहाने घर में घुसे और 40 लाख रुपये की ज्वेलरी और 35 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए. सूचना पर एएसपी, कोतवाली देहात पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच की।
दंपत्ति स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं
नई मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में अनूपशहर रोड पर नवरंग कॉलोनी का निर्माण कार्य चल रहा है। नवरंग कॉलोनी में सीएमओ कार्यालय में पदस्थ जिला लेखा प्रबंधक एसपी सागर का घर है। एसपी सागर की पत्नी गीता गांव मालागढ़ की पीएचसी में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) के पद पर तैनात हैं। मंगलवार की सुबह दंपत्ति 10 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकले और घर में उनका (13) कृष्ण राज चौधरी मौजूद था, जो कक्षा आठ का छात्र है.
दंपती के जाते ही बदमाश घर में घुस गए
जैसे ही दंपती ड्यूटी पर निकले, पांच मिनट बाद तीन युवक घर पर आए। उन्होंने कृष्ण राज चौधरी से वाईफाई कनेक्शन लगाने को कहा. बीपीएम गीता ने बताया कि चोरों के पास एल्यूमीनियम की सीढ़ी थी और एक चोर छत पर चढ़ गया तथा दूसरे ने उसके बेटे को कमरे में खींच लिया और कपड़े से उसके हाथ, पैर और गर्दन बांध दी.
जान से मारने की धमकी दी
साथ ही बेटे को धमकी दी कि अगर उसने शोर मचाया तो उसकी नाक प्लास्टिक से छेदकर उसे मार दिया जायेगा. इसके बाद लुटेरों ने कृष्ण राज चौधरी की आंखों पर पट्टी बांध दी. एक बदमाश छत पर रहकर निगरानी करता रहा। उसके दो साथियों ने अलमारी और सेफ का ताला तोड़कर 40 लाख रुपये के आभूषण और 35 हजार रुपये नकद लूट लिए।
लूट की सूचना पर एएसपी, सीओ सिटी अनुकृति शर्मा, कोतवाली देहात और मंडी पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच की और साक्ष्य जुटाए. पीड़ित एसपी सागर ने मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक दंपत्ति के घर से बदमाश आभूषण और नकदी ले गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा