हापुड़़। दिल्ली रोड़ स्थित प्रमुख कॉलेज एसएसवी डिग्री कॉलेज में
MBBS परीक्षा के दौरान नकल रोकनें पर स्टूडेंट ने प्रोफेसर को धमकी दी। जिससे क्षुब्ध प्रोफेसरों ने स्टूडेंट पर
कार्यवाही ना होनें परीक्षा ना करवानें की चेतावनी दी। इस संबंध में पीड़ित प्रोफेसर ने थानें में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एमबीबीएस तृतीय प्रोफेसनल पार्ट- द्वितीय की परीक्षा द्वितीय पाली में थी। जिसमें एक छात्र को प्रोफेसर ने नकल न करने की हिदायत दी। इस पर छात्र ने परीक्षा के बाद उनसे अभद्रता कर दी। पुलिस ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परीक्षा प्रभारी डाक्टर नीनू अग्रवाल और केंद्राधीक्षक डाक्टर मानवेंद्र सिंह बघेल ने मामले में चौधरी चरण सिंह विवि के कुलसचिव (परीक्षा) को पत्र लिखा है। जिसमें आरोपी पर कार्रवाई की मांग की तथा कार्यवाही ना होनें पर परीक्षा ना करवानें की चेतावनी दी।