लाखों रूपये के जेवर व एक लाख की नकदी लेकर विवाहिता लापता पीड़ित ससुर ने एसपी से लगाई मामले में गुहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

लाखों रूपये के जेवर व एक लाख की नकदी लेकर विवाहिता लापता
पीड़ित ससुर ने एसपी से लगाई मामले में गुहार
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

हापुड़,

बाबूगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई एक विवाहिता का मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता घर से जाते समय लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण और एक लाख की नकदी लेकर गायब हुई है।
पुलिस अधीक्षक हापुड़ को दिए पत्र में बाबूगढ़ के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने अपने पुत्र की शादी 26 फरवरी 2019 को ग्राम सैदपुरा थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर निवासी युवती के साथ की थी। पुत्रवधू 1 जनवरी2024 समय रात्रि करीब साढ़े बारह बजे उनके निवास से गायब हो गयी थी । जिसका प्रार्थना पत्र उन्होंने थाना बाबूगढ में 3 जनवरी 2024 को दिया था । जिसपर अभी तक काई कार्यवाही नहीं हुई तथा उसकी पुत्रवधू का पुराना फोन उन्हें मिला । जिसमें पता चला कि उनकी पुत्रवधू अनेक मोबाइल नंबर को प्रयोग करती थी और लोगों से चेटिंग करती थी। घर से गायब सामान में मंगलसूत्र वजन 15 ग्राम , 3 अगूठी सोने की वजन 12 ग्राम , 1 जोड़ी कानों के कुंडल वजन 6 ग्राम , नाक की नथ वजन 2 ग्राम, चादी के जेवरों में पाजेब दो सहित अनेक जेवरात और घर में रखी एक एक लाख रूपये की नकदी अपने साथ ले गयी है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बाबूगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

Exit mobile version