इस साल के बजट (Budget 2021-22) में मोदी सरकार ने LIC के IPO का वादा दोहराया है, जिसके बाद लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि जब IPO आएगा तब LIC के कर्मचारियों की नौकरी का क्या होगा. इस पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने संसद में बयान दिया है कि LIC के IPO से किसी की नौकरी को खतरा (No Danger for Job) नहीं होगा.