दरोगा की बेटी का मोबाइल नंबर किया सार्वजनिक, एफआईआर दर्ज

दरोगा की बेटी का मोबाइल नंबर किया सार्वजनिक, एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में एसआई हैं। 18 दिसंबर 2023 को गांव के राहुल सैनी, कपिल सैनी, इंद्रजीत सैनी व गौरव सैनी ने उसकी पुत्री का मोबाइल नंबर कई सार्वजनिक स्थानों पर लिख दिया। इतना ही नहीं नंबर लिखने के साथ-साथ आरोपियों ने उसकी पुत्री के बारे में आपत्तिजनक शब्द भी लिख दिए। इसके बाद आरोपियों ने पुत्री को फोन
कर उसके साथ अश्लीलता की। शिकायत करने पर आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दोबारा ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया। लेकिन 21 जनवरी 2024 आरोपियों ने उसके घर धमकी भरे पत्र भेजे। इनमें अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

 

Exit mobile version