लोकसभा में चुनाव के मद्देनजर ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करने वालें गैंग का खुलासा , फैक्ट्री का खुलासा,दो हथियार तस्कर छात्र गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

लोकसभा में चुनाव के मद्देनजर ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करने वालें गैंग का खुलासा , फैक्ट्री का खुलासा,दो हथियार तस्कर छात्र गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

हापुड़ ‌

हापुड़ ‌ । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बाबूगढ़ पुलिस ने दिल्ली, एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रही हथियार फैक्ट्री का खुलासा करते हथियार तस्करों छात्रों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस व एस ओजी टीम ने अवैध रूप से हथियार बनानें वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो हथियार तस्करों
गाजियाबाद के भोजपुर निवासी
वाहिद उर्फ इल्लो व शाकिब
को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पिस्टल , रिवाल्वर, तंमचे,बंदूक,अधबने हथियार, उपकरण आदि बरामद किए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश दिल्ली, एनसीआर व आसपास के जनपदों में
ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करते हैं । गिरफ्तार बदमाशों पर चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट आदि के एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश पिस्टल पचास हजार रुपए, तमंचे 5 हजार रुपए, पूनिया 20 हजार और रिवाल्वर 40 हजार रुपए में बेचकर मोटी धनराशि कमाते थे।

Exit mobile version