उत्तर प्रदेश के इस हनुमान मंदिर में मुसलमान भी करते है बजरंगबली की पूजा, करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ
गाजियाबाद के लोनी में प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर स्थित है. इस मंदिर में विशेष तौर से मां दुर्गा की पूजा की जाती है. अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा भी मंदिर में स्थापित है. मंदिर का आकर्षण मंदिर के मुख्य द्वार पर बने हनुमान जी है. यह हनुमानजी 51 फुट के हैं. जो पूरे गाजियाबाद के सबसे ऊंचे हनुमान जी है.
ऐसा कहा जाता है कि हनुमानजी महादेवी की रक्षा करते है. क्योंकि हनुमान देवी के सेवक है. इतना ही नहीं मंदिर की मान्यता इतनी है कि यहां पर मुसलमान भी हनुमान जी की पूजा करने आते हैं और चालीसा पाठ भी करते है. ऐसा मंदिर के महंत भगवती प्रसाद ने बताया.